Madhubani News : जिला परिषद की बैठक में सरकार के आदेश पर आक्रोश

जिला परिषद की सामान्य बैठक अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

By GAJENDRA KUMAR | March 29, 2025 10:37 PM

मधुबनी. जिला परिषद की सामान्य बैठक अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में पिछले बैठक की संपुष्टि के साथ अन्य विषयों पर विचार किया गया. साथ ही उपस्थित सदस्यों नें सरकार के आदेश 15 लाख तक के योजनाओं को टेंडर के माध्यम से कराए जाने पर क्षोभ व्यक्त किया. सदस्यों ने कहा कि हम लोग टेंडर के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन का आदेश का पालन नहीं कर सकते. जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि मधुबनी जिला परिषद का योजनाओं का कार्य विभागीय ही होगा. इस बात को लेकर सरकार के सचिव को अवगत कराया जाएगा. विभागीय कार्य से काम में गति आएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त दिपेश कुमार, उपाध्यक्ष संजय यादव संजय राम, शायदा बानो सहित अन्य सदस्य मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है