Madhubani News : टेंपो पलटने से एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ललमनियां थाना क्षेत्र के घोरमोहना बार्डर के पास भारतीय क्षेत्र में टेंपो पलटने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | January 16, 2026 10:25 PM

Madhubani News : खुटौना. ललमनियां थाना क्षेत्र के घोरमोहना बार्डर के पास भारतीय क्षेत्र में टेंपो पलटने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, एक लड़की समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. नेपाल से तकरीबन चार टेंपो ओवरलोड होकर भारत की ओर आ रहा था. जल्दीबाजी में बाॅर्डर क्रास करने पर एक टेंपो की संतुलन बिगड़ गया. जिसमें कई यात्री घायल हो गये. टेम्पो सवार व्यक्ति को जयनगर में ट्रेन पकड़ना था. जहां से वह सभी गुजरात के द्वारिका पुरी जाना था. द्वारिका पुरी में यज्ञ हो रहा है उसीमें सभी शामिल होने के लिए जा रहे थे. घटना की किसी ने फोन से ललमनियां पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस वहां पहुंचकर घायलों को खुटौना अस्पताल लाकर इलाज कराया. घायल लड़की मनीषा मंडल अठारह वर्ष की है जो नेपाल के सप्तरी जिलांतर्गत सखरा भगवती स्थान की रहने वाली बताईं गईं है. दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को लौकही थाना क्षेत्र के लौकही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान एथू राम के रूप में की गयी, जो नेपाल के सप्तरी जिलांतर्गत हाटी गांव का रहने वाला बताया गया है. पूछने पर लौकही थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम से लौटने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरा कर शव को उनके परिजन को सौंपा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है