Madhubani News : सीता नवमी के दिन मिथिलांचल होगा गुलाबीमय

मां सीता के प्राकट्योत्सव सीता नवमी 6 मई को मनाया जायेगा. इसके लिए हर घर, गांव, टोला, नगर सभी जगह लोगों से संर्पक किया जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | April 29, 2025 10:19 PM

झंझारपुर. मां सीता के प्राकट्योत्सव सीता नवमी 6 मई को मनाया जायेगा. इसके लिए हर घर, गांव, टोला, नगर सभी जगह लोगों से संर्पक किया जा रहा है. इस दौरान पूरा मिथिलांचल गुलाबीमय होगा. मिथिला वाहिनी के मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने कहा कि मिथिला वाहिनी के संगठनात्मक जिला झंझारपुर के झंझारपुर, घोघरडीहा, फुलपरास, खुटौना, लौकहा के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही लोगों से सीता नवमी 6 मई को मां सीता का जन्म दिन मनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मिथिला वाहिनी मिथिला, मैथिली और मैथिलों के चहुंमुखी विकास के साथ ही मिथिला के धरोहर और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कृतसंकल्पित है. सीता नवमी के अवसर पर विशेष आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस क्रम में उनके साथ अमरनाथ झा, विद्यानंद ठाकुर, शिवम गुप्ता, संतोष ठाकुर, डॉ. देवेद्र प्रसाद, आयुष प्रत्युष, प्रो. योगेद्र नाथ झा, चंद्रभूषण प्रसाद संतोष,प्रशांत झा, मोनु झा सहित अन्य कार्यकर्ता भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है