बिजली तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

थाना क्षेत्र के बरदाही गांव में 11 केवी बिजली तार के चपेट में आने से 65 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक राम परीक्षण चौधरी की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 10:09 PM

बाबूबरही . थाना क्षेत्र के बरदाही गांव में 11 केवी बिजली तार के चपेट में आने से 65 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक राम परीक्षण चौधरी की मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कागजी प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा दिया. मृतक के भतीजे संतोष चौधरी ने बताया कि घर से तकरीबन 2 सौ मीटर की दूरी पर खेत में साग सब्जी लगाए हैं. उसी को घेरने कच्चे बांस से बुधवार सुबह गए थे. किंतु बगल में विद्युत ट्रांसफाॅर्मर होने के कारण कच्चा बांस तार में सट गया जिससे इन्हें करेंट लग गया. बताया गया कि स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत तार के संपर्क से हटाकर इन्हें इलाज के लिए बाबूबरही बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां मौके उपस्थित चिकित्सक ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि इनके दो पुत्र हैं जो राजस्थान एवं दिल्ली में रहते हैं. घटना के बाद पत्नी तेतरी देवी सहित अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version