Madhubani News : कोसी नहर के किनारे मिले युवक के शव मामले में एक गिरफ्तार
हत्या मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने नामजद अभियुक्त भोगेंद्र कामत को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
खजौली. थाना क्षेत्र के कसमा मरार ढोल बजबा वार्ड 7 निवासी कृष्ण कुमार दास की हत्या मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने नामजद अभियुक्त भोगेंद्र कामत को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना क्षेत्र के चतरा गोबरौड़ा दक्षिण हनुमान मंदिर के समीप कोसी नहर के किनारे गुरुवार की देर शाम एक युवक की गला रेतकर फेंके गए शव मिलने से सनसनीखेज फैल गयी थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि कृष्ण कुमार का गांव के एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामले में लड़की के बाबा, पिता व भाई ने मिलकर युवक को गला रेतकर हत्या कर कोसी नहर के किनारे शव को फेंक दिया था. चार-पांच दिन पूर्व कृष्ण कुमार दास परदेस से घर आया था. बुधवार की रात करीब दस बजे घर वालों को यह कहकर निकाला कि वह दस मिनट में वापस आ रहा है, लेकिन घर वापस नहीं लौटा. गुरुवार दोपहर बाद सूचना मिली कि कोसी नहर के किनारे एक युवक का गला रेता शव पड़ा है. मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने उसकी पहचान कृष्ण कुमार के रूप में की थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस हत्या कांड में जो भी व्यक्ति शामिल है, उन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
