Madhubani News : रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को बीडीओ सह रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के अध्यक्ष महेश्वर पंडित की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई.
बेनीपट्टी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को बीडीओ सह रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के अध्यक्ष महेश्वर पंडित की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान बेहतर तरीके से पीएचसी का संचालन सुनिश्चित करने सहित कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में सदस्यों ने प्रत्येक तीन महीने पर रोगी कल्याण समिति की बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा. जिसे अध्यक्ष व सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान करते हुए इसे सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में कोल्ड चेन भवन की मरम्मत व रंगरोगण, पीएचसी कार्यालय एवं भंडार गृह की मरम्मत के साथ रंगरोगण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में फायर एंड सेफ्टी सिलेंडर के लिए रिफिलिंग से संबंधित संचिका को अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जिसमें इस कार्य के अभिश्रव के आलोक में रोगी कल्याण समिति में राशि प्राप्त होते ही संबंधित एजेंसी को 10 हजार 738 रुपये भुगतान करने पर सहमति दी गई. इसके बाद संविदा आधारित 68 चिकित्सक व कर्मियों का बीते सितंबर माह से, 6 सफाई कर्मी, 1 जेनरेटर कर्मी व 11 गार्डों का बीते जून मास से बकाये मानदेय का भुगतान प्राप्त आवंटन के आलोक में करने की स्वीकृति दी गयी. उपस्थित सदस्यों ने कार्टेज व पेपर मद का भुगतान करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सभी पंचायतों में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र का पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष द्वारा उनके स्तर से किये जाने का प्रस्ताव रखा गया. जिसे सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के सचिव डॉ. पीएन झा, प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, सदस्य शालिग्राम झा, चंदन ठाकुर, सुष्मिता कुमारी, मीरा देवी, अशोक कुमार पासवान व हेल्थ मैनेजर सुशील कश्यप मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
