Madhubani News : महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी के बाद मरीजों को मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा
परिवार नियोजन कार्यक्रम को सशक्त एवं जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है.
मधुबनी.
परिवार नियोजन कार्यक्रम को सशक्त एवं जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में अब महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के बाद मरीजों को घर लौटने के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि नसबंदी या बंध्याकरण के बाद मरीजों को सुरक्षित घर भेजना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है. इसमें किसी तरह की असुविधा या जोखिम की स्थिति नहीं उत्पन्न हो. प्रत्येक बंध्याकरण एवं नसबंदी शिविर के बाद योग्य लाभार्थियों को एम्बुलेंस के माध्यम से सुरक्षित घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. एम्बुलेंस सेवा का व्यय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्धारित फंड से किया जाएगा. संबंधित अस्पताल या संस्था के एमओआइसी को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी मरीज ऑपरेशन के बाद स्वयं साधन से नहीं जाए. एंबुलेंस संचालन के दौरान आवश्यक चिकित्सा सुरक्षा उपाय अपनाए जाएंगे. इस सुविधा का उद्देश्य परिवार नियोजन सेवाओं में विश्वास बढ़ाना, मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पोस्ट-ऑपरेशन जटिलताओं से बचाव करना हैसिविल सर्जन को दिया गया दिशा-निर्देश
सिविल सर्जन को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को तत्काल इस आदेश की प्रति भेजने व निगरानी करने का निर्देश दिया है. ताकि कोई भी लाभार्थी इस सुविधा से वंचित नहीं रहे. साथ ही एम्बुलेंस उपयोग का रिकॉर्ड, मरीज का नाम, पता एवं यात्रा विवरण मॉनिटरिंग रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. जनहित में प्रभाव : इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि इस पहल से परिवार नियोजन सेवाओं की स्वीकार्यता में वृद्धि होगी. कई बार नसबंदी या बंध्याकरण के बाद परिवहन सुविधा नहीं मिलने से लाभार्थी असुविधा का सामना करते थे. अब यह व्यवस्था न केवल उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी बल्कि स्वास्थ्य विभाग की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को भी प्रदर्शित करेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि निर्देश प्राप्त होते ही जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदेश भेज दिया गया है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर बंध्याकरण या नसबंदी के बाद मरीजों को एम्बुलेंस से सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
