Madhubani News : सादुल्लाहपुर पंचायत में विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन
प्रखंड क्षेत्र की सादुल्लाहपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की सादुल्लाहपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अविनाश कुमार पासवान ने की. मौके पर मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत के कर्मियों के साथ आमसभा में ग्रामीण, मजदूर, महिलाएं अनुसूचित जाति सहित सभी वर्ग के लोग सक्रिय रूप से उपस्थित हुए. विशेष आम सभा की पूरी कार्यवाही, बैठक का समय, सूचक फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफी कर पंचायत एप के माध्यम से रियल टाइम अपलोड भी कराया गया. इस कार्य में पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगा कर्मी, आवास सहायक, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक सहित कई लोग उपस्थित हुए. प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी निगरानी पर्यवेक्षक के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पंचायत में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा, आवास, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, हर घर नल जल योजना सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर पंचायत सचिव जतिन कुमार,आवास सहायक सुमन भगत, रोजगार सेवक रमन यादव, मोहन यादव, धनेश्वर शाह, योगेंद्र शाह, रेखा देवी, जयदीप पासवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
