Madhubani News : उजला बालू ले जा रहा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

मनियरवा गांव में शुक्रवार सुबह खनन विभाग ने अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कमला नदी से उजला बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा.

By GAJENDRA KUMAR | December 26, 2025 10:16 PM

खजौली. मनियरवा गांव में शुक्रवार सुबह खनन विभाग ने अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कमला नदी से उजला बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा. छापेमारी की भनक लगते ही चालक फरार हो गया. खनन अधिकारी ने उजला बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर खजौली थाना को सौंप दिया. बिहार खनिज समानुदान, खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण (संशोधन) नियमावली 2024 के तहत कुल 1 लाख 9 हजार 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस छापेमारी अभियान में जिला खनन पदाधिकारी संतोष कुमार एवं इंस्पेक्टर दीपक कुमार महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है