बेटियों को कौशलयुक्त बनाने से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव
घोघरडीहा प्रखंड विकास स्वराज्य संघ (जीपीएसवीएस) एवं नोमी नेटवर्क के संयुक्त सहयोग से संचालित किशोरी सशक्तीकरण कार्यक्रम एजीइपी का दीक्षांत समारोह, जगतपुर में गुरुवार को हुआ.
लखनौर / झंझारपुर.
घोघरडीहा प्रखंड विकास स्वराज्य संघ (जीपीएसवीएस) एवं नोमी नेटवर्क के संयुक्त सहयोग से संचालित किशोरी सशक्तीकरण कार्यक्रम एजीइपी का दीक्षांत समारोह, जगतपुर में गुरुवार को हुआ. कार्यक्रम में किशोरियों व महिलाओं को सशक्त बनाकर उन्हें आत्मनिर्भरता और जीविकोपार्जन के अवसरों से जोड़ने पर चर्चा की गयी.वक्ताओं ने कहा कि एजीईपी जैसे कार्यक्रम बेटियों को कौशलयुक्त बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सशक्त माध्यम हैं. जीपीएसवीएस के संस्थापक तपेश्वर, अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, बोर्ड सदस्य, मंत्री वासुदेव मंडल, फुलपरास की एसआइ विनीता, जिला स्किल मैनेजर प्रेम प्रकाश तथा गगन झा ने संबोधित किया. सभी ने किशोरियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर शुभम सौरभ, विमल कुमार सिंह, सिंपी कुमारी, ज्योति कुमारी, खुशी कुमारी, वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद अताउल्लाह, उमेश यादव सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
