Madhubani News : जनशिकायतों का त्वरित निबटारा करें अधिकारी : डीएम

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में परिवादियों से शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निबटारे का निर्देश दिया.

By GAJENDRA KUMAR | April 11, 2025 9:29 PM

मधुबनी. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में परिवादियों से शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निबटारे का निर्देश दिया. शुक्रवार को 49 लोगों ने अपनी शिकायत के साथ जिलाधिकारी से मिले. मधुबनी जिला निवासी माधव मिथिलेश ने अमीन प्रतिनियुक्त कर मापी एवं सीमांकन करने से संबंधी आवेदन दिया. राजनगर प्रखंड के प्रद्युम्न कुमार ग्राम पंचायत कैथाही के वार्ड 7 में नल-जल योजना के अनुरक्षक को पैसे का भुगतान नहीं होने से संबंधित शिकायत की. सुनील कुमार कामत ने एनएच 104 के लिए अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की. वहीं, मो हकीम ने गलत बिजली बिल संबंधी शिकायत की. मधुबनी निवासी शकीला खातून ने सरकारी अमीन द्वारा जमीन की गलत मापी करने की शिकायत की. जिलाधिकारी ने आए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी और उनके परिवाद के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर डीडीसी दीपेश कुमार एवं प्रभारी एडीएम राजेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है