Madhubani News : शिविर में अधिकारियों ने सुनीं लोगों की फरियाद

बरसाम पंचायत भवन पर बुधवार को विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | March 12, 2025 11:13 PM

मधेपुर. प्रखंड के बरसाम पंचायत भवन पर बुधवार को विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का पर्यवेक्षण झंझारपुर के डीसीएलआर सह मधेपुर प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी चंदन कुमार झा ने किया. अधिकारियों ने सर्वप्रथम बरसाम पंचायत में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. इसके बाद पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल हुए. कैंप में पीएम आवास योजना, नलजल योजना, दाखिल खारिज, परिमार्जन, मनरेगा, आंगनबाड़ी, आपूर्ति, जॉब कार्ड, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि से संबंधित समस्याओं को लेकर अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी. कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. डीसीएलआर चंदन कुमार झा ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को आवेदन का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. शिविर में बीडीओ विशाल आनंद, सीओ नीतीश कुमार, एमओ धीरेंद्र कुमार झा, राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी , बरसाम पंचायत के पंचायत समिति मो. मौहुदीन, मुखिया रमेश, पासवान, प्रखंड समन्वयक अमरेश कुमार सिंह, मो. शकील सीता राम, रसिक लाल चौपाल सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है