Madhubani News : शिविर में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने सुनीं शिकायतें

परजुआर पंचायत भवन परिसर में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | March 12, 2025 10:22 PM

बेनीपट्टी. परजुआर पंचायत भवन परिसर में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सात निश्चय, पीएम आवास, कन्या विवाह, कबीर अंत्येष्टि, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, राजस्व, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित हुए. जहां उपस्थित लोगों की शिकायतें सुनकर सभी समस्याओं का सामाधान किये जाने आश्वासन दिया. शिविर में उपस्थित लोगों द्वारा नल जल योजनाओं के संचालन, राशनकार्ड से वंचित लोगों को राशनकार्ड मुहैया कराने, सात निश्चय योजना का कार्यान्वयन कराने, कृषि योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों को देने, स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था दुरुस्त करने, शिक्षा व्यवस्था से संबंधित सुधार करने, मनरेगा योजनाओं में बरती जा रही गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई करने, शौचालय व दाखिल खारिज के मामलों को सुगम व सरल बनाकर निष्पादन करने, पीडीएस को पारदर्शी बनाने एवं आवास सर्वेक्षण व जियो टैग संबंधित कई शिकायतें की गई. शिविर में एमओ ने मौके पर ही कुछ समस्याओं का समाधान भी किया. उन्होंने 17 मार्च को पंचायत में राशनकार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिये विशेष कैंप का आयोजन किये जाने की बात कही. बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन कर जनशिकायतें सुनी जा रही है. निष्पादन के दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बीडीओ ने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभ से वंचित है, वें एक सप्ताह के अंदर आवेदन कर एक प्रति पंचायत या प्रखंड कार्यालय में जमा करवायें. मौके पर बीपीआरओ मधुकर कुमार, आरडीओ सह प्रभारी बीईओ अकरम नजफी, सीओ धर्मदेव चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा, सहकारिता पदाधिकारी सुरेश राम, कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, बीएओ नौशाद अहमद, जगरनाथ ठाकुर, मुखिया पम्मी कुमारी, पंचायत सचिव सन्नी कुमार, खुशबू कुमारी, पंसस रेणु देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है