Madhubani News : अब बिना आधार कार्ड के कक्षा एक में बच्चों का होगा नामांकन

अब जिले के सरकारी स्कूलों बिना आधार कार्ड के ही बच्चों का नामांकन कक्षा एक में होगा. इससे जिले के हजारों को लाभ होगा.

By GAJENDRA KUMAR | April 19, 2025 10:38 PM

मधुबनी. अब जिले के सरकारी स्कूलों बिना आधार कार्ड के ही बच्चों का नामांकन कक्षा एक में होगा. इससे जिले के हजारों को लाभ होगा. इसके साथ ही छात्रों को आधार कार्ड नहीं रहने पर भी छात्रवृत्ति, पोशाक, मिड डे मील, कॉपी, किताब सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. पिछले वर्ष जून महीने में शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया था कि बिना आधार कार्ड के बच्चों का स्कूल में नामांकन नहीं होगा. जिसके कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन में कमी आ गयी. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सरकारी स्कूलों में नामांकन कराने में हो रही थी. अधिकांश परिवार के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण आधार कार्ड बनाने में परेशानी हो रही थी. जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने नियमों को लचीला बनाया है. अब बच्चों के नामांकन के समय उनके माता-पिता में से एक के आधार कार्ड का उपयोग किया जाएगा. स्कूलों में नामांकन के बाद प्रधानाचार्य बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाएंगे. जिसके बाद आधार कार्ड बनाया जाएगा. वहीं सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों को 75 फीसदी हाजिरी की शर्त में भी छूट दी गयी है. जिन छात्रों की 75 फीसदी हाजिरी नहीं है उन्हें भी छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है