Madhubani News : जिला के तीन नगर निकाय में तीन वार्ड पार्षदों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी

बिहार निर्वाचन आयोग ने जिला में नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

By GAJENDRA KUMAR | May 27, 2025 10:02 PM

मधुबनी. बिहार निर्वाचन आयोग ने जिला में नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जायेगा, जो मतगणना के बाद परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगा. जिला के तीन नगर निकाय क्षेत्र में उपचुनाव होना है. इनमें मधुबनी नगर निगम के वार्ड नंबर 34 के वार्ड पार्षद पद के लिए नगर परिषद झंझारपुर के वार्ड संख्या 5 के वार्ड पार्षद पद के लिए एवं नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद पद का उपचुनाव होना है. निर्वाचित पदाधिकारी की ओर से चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन 28 मई को किया जाएगा. नामांकन करने की तिथि 28 मई से 5 जून तक है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 से 12 जून तक है. नाम वापसी बाद अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन प्रतीक आवंटन की तिथि 13 को निर्धारित है. मतदान 28 जून को होगा. मतगणना 30 जून को होगी. उप चुनाव की घोषणा होते ही जिन नगर निकायों के वार्ड में चुनाव होना है उन क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 के वार्ड पार्षद नजमुल ऐन के निधन के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. झंझारपुर नगर परिषद के वार्ड 5 के वार्ड पार्षद का चुनाव रद्द होने के कारण वहां उप चुनाव कराया जा रहा है. बेनीपट्टी के वार्ड संख्या दो के वार्ड पार्षद राम पुकारी देवी के निधन के कारण वहां उप चुनाव हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है