Madhubani News : सीओ ने सात दिनों के अंदर अतिक्रमण खाली करने का दिया नोटिस
प्रखंड मुख्यालय स्थित इंदिरा चौक के पास सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण रहने से पथ निर्माण व नाला निर्माण बाधित है.
Madhubani News : खुटौना. प्रखंड मुख्यालय स्थित इंदिरा चौक के पास सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण रहने से पथ निर्माण व नाला निर्माण बाधित है. इस संदर्भ में सीओ ने सात दिनों के अंदर अतिक्रमण खाली करने के लिए अतिक्रमणकारियों को पत्र लिखा है. खुटौना – तेनुआही के बीच तकरीबन पंद्रह किलोमीटर में पथ निर्माण कार्य प्रगति पर है. जिसमें इंदिरा चौक पर अतिक्रमण बाधक बना हुआ है. पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता ने अंचलाधिकारी खुटौना को पत्र भेजकर अभिलंब अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि खुटौना-तेनुआही के खुटौना बाजार स्थित इंदिरा चौक पर पथ भूमि का विधिवत सीमांकन किया जा चुका है. बावजूद कुछ लोगों ने अतिक्रमण खाली नहीं किया. जिससे सड़क तथा नाला निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. विभाग ने अंचल प्रशासन को नियमानुसार अतिक्रमण हटवाकर पथ भूमि को मुक्त करायें. स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से जहां यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से होगी, तो लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. इस संबंध में सीओ विजय प्रकाश ने नोटिस जारी कर भोलू सिंह, पंकज जैन, पप्पू चौधरी, ललन चौधरी तथा सूरज महतो को सात दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा है. उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई कर पथ को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
