Madhubani News : सरपंच के एक, वार्ड सदस्य के पांच और पंच के चार पदों के लिये नामांकन शुरू

. विभिन्न पंचायतों में सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के रिक्त पड़े पदों के लिये होने वाले उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है,

By GAJENDRA KUMAR | June 17, 2025 10:06 PM

बेनीपट्टी. विभिन्न पंचायतों में सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के रिक्त पड़े पदों के लिये होने वाले उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, हालांकि रिक्त पड़े किसी भी पद के लिये तीसरे दिन मंगलवार को खबर भेजें जाने तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं किये जा सके थे. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के पाली पंचायत में सरपंच का पद रिक्त है. वहीं मेघवन वार्ड 9, नवकरही वार्ड 10, परकौली वार्ड 1, नागदह बलाइन वार्ड 5 में वार्ड सदस्य तथा अड़ेर उतरी वार्ड 8, अरेर दक्षिणी वार्ड 2 व 11, शाहपुर वार्ड 2 में पंच का पद रिक्त है. जिसके लिये चुनाव होना है. आरओ सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायतों में कुल 10 रिक्त पदों के लिये चुनाव होना है. जिसके लिये 14 से 20 जून तक नामांकन की तिथि निर्धारित है. वहीं 21 से 23 जून तक दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. 25 जून को नाम वापसी के लिये तिथि निर्धारित है. सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 9 जुलाई को मतदान और 11 जुलाई को मतगणना करायी जायेगी. मतगणना के लिये श्री लीलाधर उच्च विद्यालय को चिह्नित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है