सपना मर्डर केस में 15 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं

प्रखंड क्षेत्र के जगवन पूर्वी पंचायत की मनीराबाद निवासी विनोद सहनी की 15 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी की हत्या कर दिए जाने के 15 दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:26 PM

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के जगवन पूर्वी पंचायत की मनीराबाद निवासी विनोद सहनी की 15 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी की हत्या कर दिए जाने के 15 दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. पतौना पुलिस सपना कुमारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अब तक विफल रही है. मृतक के परिजनों में स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता को लेकर काफी रोष देखा जा रहा है. मृतका के पिता विनोद सहनी और मां माला देवी ने बताया कि पुलिस उनकी बेटी के हत्यारे को गिरफ्तार करने के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है. वहीं दूसरी ओर मृतका सपना कुमारी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं प्राप्त हो सका है. सपना कुमारी का शव घर के पास लीची के पेड़ से लटका मिला था. आशंका है की नवमीं की छात्रा की कहीं और हत्या करके पेड़ से लटका दिया गया हो. इस मामले को लेकर पिता के आवेदन पर पतौना थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी राज किशोर पंडित ने बताया कि कांड का अनुसंधान तेज गति से जारी है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version