Madhubani News : नौं प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Nine candidates submitted their nomination papers.

By GAJENDRA KUMAR | March 27, 2025 11:07 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड की चार पंचायतों में आगामी 9 अप्रैल को होने वाली पैक्स चुनाव के लिये नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिये एक और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन कटैया पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रामानंद झा की पत्नी झुना देवी ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये कटैया पंचायत से 8 और बेतौना पंचायत से एक सहित कुल 9 प्रत्याशियों ने एआरओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इस तरह दोनों दिनों में नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अध्यक्ष पद के लिये बेतौना पंचायत से 3 निवर्तमान अध्यक्ष प्रभात कुमार कर्ण उर्फ बबलू, गुलाब मंडल और उनकी पत्नी रिंकी देवी व बेहटा से एक मात्र निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अशोक झा तथा कटैया पंचायत से 2 नरेश झा एवं झुना देवी तथा बेनीपट्टी से एक मात्र निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष योगीनाथ मिश्र उर्फ बबलू शामिल है. वहीं चारों पंचायत से प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये कुल 38 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इस संबंध में आरओ सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को दाखिल हुए सभी नामांकनों की संवीक्षा की जायेगी और 2 अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया के साथ चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है