Madhubani News : नये सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने किया पदभार ग्रहण

सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने रविवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान एसडीओ अश्विनी कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा.

By GAJENDRA KUMAR | May 25, 2025 10:32 PM

मधुबनी. सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने रविवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान एसडीओ अश्विनी कुमार ने उन्हें पदभार सौपा. मौके पर एसडीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में आने वाले चुनौतियों को दूर करने का प्रयास करेंगे. विधि व्यवस्था की समस्या हो या किसी भी अन्य प्रकार के कार्य को सुगमतापूर्वक पूरा करेंगे. इसमें ऑफिस के कर्मी, सिविल सोसाइटी के सहयोग अपेक्षित है. निवर्तमान एसडीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि पौने चार साल के कार्यकाल में मधुबनी सदर अनुमंडल में चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने का अवसर मिला. इस दौरान पंचायत आम चुनाव, नगर निगम आम चुनाव व लोकसभा आम चुनाव भी सफलता पूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया गया. जिला मुख्यालय में होने वाला मधुबनी महोत्सव, मिथिला महोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी समारोह पूर्वक हर साल मनाया गया. मधुबनी के सिविल सोसाइटी, पत्रकारों का सहयोग व समर्थन से ही यह कार्य सम्पन्न हो पाया. कुल मिलाकर मधुबनी में यादगार कार्यकाल रहा. मौके बेनीपट्टी के एसडीओ सारंग पाणी पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी वीणा चौधरी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर चौधरी, अनुमंडल कार्यालय के कर्मी व सिविल सोसाइटी के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है