Madhubani News : उद्घाटन की वाट जोह रहा पतौना थाना का नया भवन

पतौना थाना का नवनिर्मित भवन उद्घाटन की वाट जोह रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | January 15, 2026 10:42 PM

Madhubani News : बिस्फी. पतौना थाना का नवनिर्मित भवन उद्घाटन की वाट जोह रहा है. थाने का नया भवन लगभग 2 माह पूर्व बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन अभी तक नये भवन में थाना स्थानांतरण नहीं किया गया है. वर्तमान में थाना एक छोटे से अस्थाई झोपड़ी नुमा भवन में संचालित है. जहां थाने के काम काज सिरिस्ता या विभिन्न पंजियो के रखने की बात तो दूर, कैदी को भी सुरक्षित रखने में पुलिस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. थाने से संबंधित कामकाज कमरे के बाहर संचालित की जाती है. यहां तक की थाना से जुड़े पदाधिकारी व कर्मियों को रहने में भी कठिनाई हो रही है. जैसे तैसे थाने से कुछ दूरी पर भाड़े के भवन में रहना पड़ता है. सबसे बड़ी कठिनाई महिला कांस्टेबल के साथ है. अस्थाई थाना भवन के पास शौचालय तक नहीं है. शौच के लिए थाना से कुछ दूर दूसरी जगह जाना पड़ता है. नवनिर्मित भवन में थाना शिफ्ट हो जाने के बाद थाने के संचालक सहित कैदियों को रखने एवं पुलिस को रहने में भी काफी सहूलियत होगी. थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने कहा कि शीध्र ही थाना भवन में थाना का संचालन शुरू हो जाएगा. वरीय पदाधिकारी के निरीक्षण के वाद भवन में थाना शिफ्ट किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है