Madhubani News : एसएच-52 पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत

अरेर थाना के परकौली पंचायत सरकार भवन के पास ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | March 12, 2025 10:29 PM

बेनीपट्टी. अरेर थाना के परकौली पंचायत सरकार भवन के पास ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. मृतक की पहचान बिस्फी प्रखंड के नाहस रुपौली निवासी विजय साह के पुत्र सोनू कुमार साह के रूप में की गयी. बाइक सवार युवक अरेर की ओर से बेनीपट्टी की ओर जा रहा था. जहां बेनीपट्टी की ओर से रहिका की ओर जा रही ट्रक ने परकौली स्थित पंचायत भवन और हनुमान मंदिर के पास रहिका बेनीपट्टी एसएच-52 मुख्य सड़क पर बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही बाइक सवार गिरकर ट्रक के नीचे आ गया. जहां बुरी तरह कुचल जाने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद जब तक आस-पास के लोगों की भीड़ जुटी तब तक चालक ट्रक लेकर तेज रफ्तार में अरेर की ओर भागने लगा. जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. फिर घटना की सूचना अरेर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अरेर थाना के एसआइ बेमिसाल कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच ट्रक को जब्त कर लिया. उसके चालक व खलासी सहित ट्रक में बैठे सभी लोगों को हिरासत में ले लिया. उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. दुर्घटना की स्थिति देख दहाड़े मार मार कर रोने बिलखने लगे. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने कहा कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजा जा रहा है. फिलहाल थाना को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. बाइक में ठोकर मारने वाली ट्रक जब्त कर ली गई है. उस पर सवार लोग पुलिस हिरासत में हैं. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है