Madhubani News : संग्राम बाजार से 3 वर्षीय पुत्र के साथ मां का अपहरण
संग्राम बाजार से 28 वर्षीय विवाहिता का 3 वर्षीय पुत्र के साथ अपहरण कर लिये जाने का मामला पुलिस के पास पहुंचा है.
झंझारपुर.
संग्राम बाजार से 28 वर्षीय विवाहिता का 3 वर्षीय पुत्र के साथ अपहरण कर लिये जाने का मामला पुलिस के पास पहुंचा है. विवाहिता के पिता रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अजय कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में बताया कि पुत्री की शादी लदनियां थाना के चिकनोटवा गांव में हुई थी. विवाह के बाद एक पुत्री और पुत्र है. 22 अप्रैल को पुत्री अपने मायके आईं. 25 अप्रैल को अपनी मां के साथ वह संग्राम बाजार कुछ खरीदारी करने गयी थीं. बाजार में एक ब्यूटी पार्लर के सामने अपनी मां को रुकने के लिए कही पानी लाने गयी. पर उनकी पुत्री उसके बाद वापस नहीं आई. बाजार से ही कहीं गायब हो गयी. काफी खोजबीन की. बताया कि पुत्री के मोबाइल पर बहुत दिनों से एक मोबाइल नंबर से फोन आता था. जिससे वह बात करती थीं. उन्होंने आशंका जता कहा है कि उसी फोन करने वाले ने पुत्री का अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में प्रेम – प्रसंग में झांसा देकर गायब करने का प्रतीत होता है. मोबाइल नंबर व अन्य श्रोतों से जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
