Madhubani News : दो दिनों में 20 हजार से अधिक भेजा गया आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के कार्ड निर्माण के लिए जिले के सभी 388 पंचायतों में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा.
मधुबनी.
आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के कार्ड निर्माण के लिए जिले के सभी 388 पंचायतों में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा. इसके तहत प्रत्येक पंचायतों को प्रतिदिन 350 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम के शत-प्रतिशत अनुपालन एवं भौतिक सत्यापन के लिए राज्य निदेशक आइटी एंड एमआईएस संतोष कुमार झा ने मंगलवार को जिले के दर्जनों पंचायतों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया अभियान के तहत जिले में 2 लाख 50 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत अभियान के प्रथम दिन 7500 कार्ड बनाया गया. इसमें जिला राज्य में 7 वें पायदान पर रहा. वहीं, दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 12000 कार्ड बनाया गया था. इसमें जिले का स्थान पांचवा रहा. डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया कि जिले में 40 लाख लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत 16 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. वहीं आयुष्मान वय योजना के तहत 70 से अधिक उम्र के 7500 लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है. लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कार्ड बनवा सकते है. साथ हीं सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के डिजिटल काउंटर पर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. आयुष्मान भारत योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है.5 लाख तक का सलाना नि:शुल्क इलाज :
डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक साल में पांच लाख तक का इलाज निःशुल्क करा सकता है. किसी भी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया जाएगा. इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं.कार्ड बनवाने के लिए संपर्क करें :
आपकी आशा कार्यकर्ता या जीविका दीदी, नजदीकी पंचायत भवन या वार्ड कार्यालय, सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर या फिर पास के कॉमन सर्विस सेंटर, अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें: 104 या 14555, मोबाइल से घर बैठे आयुष्मान एप से भी लाभुक स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
