Madhubani News : विधायक के बयान की मिथिलावादी पार्टी ने की निंदा

मिथिलावादी पार्टी ने बिस्फी के विधायक द्वारा मिथिला राज्य के गठन को लेकर दिये विवादित बयान की निंदा की है.

By GAJENDRA KUMAR | April 27, 2025 10:37 PM

बिस्फी. मिथिलावादी पार्टी ने बिस्फी के विधायक द्वारा मिथिला राज्य के गठन को लेकर दिये विवादित बयान की निंदा की है. पार्टी ने मिथिला की सांस्कृतिक एकता पर सीधा प्रहार बताया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने मिथिला वासियों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया. मिथिला, महाकवि विद्यापति की कर्मभूमि है. बैठक में विधायक अपने बयान के लिए क्षमा मांगने, विद्यापति की जन्मस्थली सहित मिथिला की अन्य सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और विकास के लिए त्वरित कदम उठाए जाने पर चर्चा की. कहा कि मिथिला राज्य का स्वप्न, महाकवि विद्यापति के विचारों तथा मिथिला की महान सांस्कृतिक परंपरा पर आधारित है. मिथिलावादी पार्टी मिथिला के सम्मान और एकता के लिए कटिबद्ध है. किसी भी प्रकार के विभाजनकारी प्रयासों का पुरजोर विरोध करेगी. अवसर पर प्रदेश प्रभारी गोपाल चौधरी, अशोक, अंकित, शिवेंद्र सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है