Madhubani News : नाबालिग को चाकू से जख्मी कर रुपये छीने

कानहरपट्टी गांव निवासी एक नाबालिग को गांव के ही बदमाश ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर जेब से पैसा निकाल फरार हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | March 29, 2025 10:40 PM

हरलाखी. थाना क्षेत्र के कानहरपट्टी गांव निवासी एक नाबालिग को गांव के ही बदमाश ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर जेब से पैसा निकाल फरार हो गया. मामले में जख्मी नाबालिग सुमित कुमार ठाकुर ने आरोपी मो. मुख्तार अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. शुक्रवार की देर शाम सुमित कुमार ठाकुर अपनी दुकान से घर लौट रहा था. इसी क्रम में गांव से पहले सुनसान जगह पर मुख्तार अंसारी ने घेरकर चाकू से हमला कर दिया और जेब से 11 हजार रुपये छीन लिया. उसे सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया. घटना की जानकारी आरोपी युवक के पिता सफीक अंसारी को देने गया तो वह और उसकी पत्नी दोनों मिलकर गाली गलौज व धमकी देकर भगा दिया. अगली सुबह आरोपी युवक घर आकर धमकी देने लगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष जीतेंद्र सहनी ने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है