Madhubani News : मंत्री ने बाबा साहेब की प्रतिमा का किया अनावरण

लंगड़ा चौक पर नवनिर्मित गोलंबर में स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को किया.

By GAJENDRA KUMAR | April 14, 2025 10:37 PM

झंझारपुर. लंगड़ा चौक पर नवनिर्मित गोलंबर में स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को किया. आंबेडकर जयंती पर आयोजित समारोह में मंत्री ने प्रतिमा का अनावरण किया. कहा कि नगर परिषद एवं विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए अग्रसर रहे हैं. जब भी मौका लगा झंझारपुर में विकास करने का काम किया है. पर्यटन विभाग में रहते विंदेश्वर स्थान, शांतिनाथ एवं अन्य मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण करने की योजना धरातल पर उतरने का काम किया. कहा कि औद्योगिक प्रांगण का विकास कर उसमें युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बबलू शर्मा, जगदीश पासवान, राघवेंद्र सिंह, राजू मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है