Madhubani News : परिवहन मंत्री ने मधेपुर में तीन सड़कों का किया शिलान्यास

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया.

By GAJENDRA KUMAR | June 19, 2025 10:29 PM

मधेपुर. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया. सभी सड़कें वर्षों से जर्जर था. मंत्री ने सर्वप्रथम तरडीहा चौक पर तरडीहा चौक से अम्मारुपी तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क 8.2 किलोमीटर लंबी है जो लगभग अठारह करोड़ की लागत से बनेगी. दूसरी सड़क तरडीहा चौक से कोसी बांध तक बनेगा. जिसकी लंबाई 1.6 किलोमीटर है. और यह लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगी तीसरी सड़क विशनपुर से मुसहरी तक भाया पचमनियां तक बनेगा.4.5 किलोमीटर लंबी यह सड़क लगभग पांच करोड़ दस लाख की लागत से बनेगी. इस अवसर जेइइ कृष्ण कुमार भगत, लाल झा, विवेक राय, महावीर पासवान, राजिंदर मंडल, आनंदी झा, भूषण यादव, शत्रुध्न यादव, शंकर ठाकुर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है