Madhubani News : उजला बालू को परिवहन करते दो ट्रैक्टर को खनन विभाग ने की जब्त

कमला नदी से उजला बालू का अवैध रूप से खनन कर ले जाने के दौरान खनन विभाग ने दो ट्रैक्टर को जब्त किया है.

By GAJENDRA KUMAR | May 25, 2025 10:02 PM

झंझारपुर. कमला नदी से उजला बालू का अवैध रूप से खनन कर ले जाने के दौरान खनन विभाग ने दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. माइनिंग अधिकारियों ने दोनों ट्रैक्टर पर दो लाख 18 हजार का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि खनन विभाग के अधिकारियों के छापेमारी में ट्रैक्टर के दोनों चालक चकमा देकर फरार हो गया है. ट्रैक्टर पर 80 – 80 सीएफटी व्हाईट बालू लदा था. दोनों ट्रैक्टर पर विभाग के द्वारा अलग अलग जुर्माना लगाया है. जिसकी राशि एक लाख नौ हजार रुपये है. इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गयी है. जिला माइनिंग अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि बालू कमला नदी के व्हाइट बालू काटकर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि एक ट्रैक्टर को कमला नदी एनएच 27 पुल के समीप पकड़ा गया. दूसरा बालू लदे ट्रैक्टर राम चौक से जप्त किया गया. उन्होने बताया कि धड़ाये दोनों ट्रैक्टर का कोई परमिट नहीं है. वहीं ट्रैक्टर पर बालू को बिना कवर किए हुए सड़क से ले जा रहा था. जो नियम के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि कमला नदी में अवैध बालू खनन को हर हाल में रोकना मेरा लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है