Madhubani News : सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

एनएच 27 चनौरागंज के समीप कार की ठोकर से 49 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृ

By GAJENDRA KUMAR | April 19, 2025 9:43 PM

झंझारपुर. एनएच 27 चनौरागंज के समीप कार की ठोकर से 49 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चनौरगंज पंचायत के वार्ड 15 निवासी राजकुमार धनकर के रूप में हुई. शुक्रवार की देर रात राज कुमार सड़क पार कर रहा था. फुलपरास की तरफ से आ रही एक बोलेरो की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठोकर मारने के बाद वाहन भाग गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. स्थानीय लोग जख्मी को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी. शव को शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद लाश आते ही टोले में रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. राज कुमार सुप, पथिता, कोनिया, मौनी आदि बांस का सामान बुनकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था. राजकुमार की मौत से टोले में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. उसके चार पुत्रों में एकमात्र विवाहित है. अन्य सभी अविवाहित ही है. थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. सड़क दुर्घटना में प्रावधान के तहत पंचायत के प्रतिवेदन के आलोक में आपदा मद से राहत मिलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है