Madhubani News : मुख्य पार्षद ने सीओ को कचरा डंपिंग स्थल उपलब्ध कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
ठोस कचरा प्रसंस्करण एवं ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण के लिये चयनित भूमि का अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए ज्ञापन सौंपा.
बेनीपट्टी. नगर पंचायत की मुख्य पार्षद मंजू देवी व उप मुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी ने दर्जनों पार्षदों के साथ शुक्रवार को अंचल अधिकारी धर्मदेव चौधरी से मिलकर नगर प्रशासनिक भवन, सम्राट अशोक भवन, शवदाह गृह, ठोस कचरा प्रसंस्करण एवं ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण के लिये चयनित भूमि का अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए ज्ञापन सौंपा. पार्षदों ने अंचल अधिकारी से कहा कि नगर पंचायत बेनीपट्टी द्वारा साधारण बोर्ड की बैठक में कई पारित प्रस्ताव के आलोक में कई बार चयनित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये पत्राचार किया गया, लेकिन अब तक किसी भी भूमि या स्थल का अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत नही किया गया. जिससे नवगठित नगर पंचायत बेनीपट्टी में विकास कार्य बाधित हो रहा है. पार्षदों ने एक बार फिर से सम्राट अशोक भवन, शवदाह गृह, ठोस कचरा एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण के लिये भूमि के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र एक सप्ताह के अंदर निर्गत करने की मांग की है. अन्यथा मुख्य पार्षद, उप मुख्यपार्षद, पार्षदों व आमजनों के साथ लोकतांत्रिक तरीके से अंचल कार्यालय परिसर में धरना देने को बाध्य होंगे. पार्षदो ने सीओ को सौंपे ज्ञापन की प्रतिलिपि समाहर्ता, अपर समाहर्ता व एसडीएम को भी भेजा है. मौके पर पार्षद हेना कौशर, योगेंद्र कुमार यादव, सुनील कुमार नायक, मो. फैसल अंसारी, राजीव कुमार यादव, कार्तिक कुमार झा, रामवरण राम व सागर देवी समेत अन्य वार्ड पार्षद भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
