profilePicture

Madhubani News : प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक

पंडौल स्थित टीपीसी भवन के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | May 24, 2025 10:24 PM
an image

सकरी. पंडौल स्थित टीपीसी भवन के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार दास ने की. संचालन बीडीओ मनोज कुमार राय ने किया. बैठक में प्रमुख संझा देवी, समिति के उपाध्यक्ष राधाकांत चौधरी उर्फ लड्डू चौधरी सहित सभी नव मनोनीत सदस्य के साथ- साथ प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति तय करना है. बैठक में सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मनरेगा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, कृषि, बाल विकास परियोजना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में सदस्यों ने संकल्प लिया कि योजनाओं को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए कार्य करें. बैठक में सीओ पुरुषोत्तम कुमार, उपाध्यक्ष राधाकांत चौधरी उर्फ लड्डू चौधरी, पूर्व उप प्रमुख महारानी देवी, मोहतरमा सबिया मोइन, नित्यानंद सिंह, मनीष झा, रामबालक चौधरी, धर्मेंद्र दास, सुधीर मंडल, भरत यादव, सूर्य मोहन पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, योगी मंडल, श्याम साह, नारायणजी ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version