Madhubani News : पीएम के आगमन की तैयारी के लिए की बैठक
जिले के विदेश्वर स्थान के निकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर न्यौता देने का कार्य जोर शोर से चल रहा है.
बाबूबरही. जिले के विदेश्वर स्थान के निकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर न्यौता देने का कार्य जोर शोर से चल रहा हैं. इसी क्रम में रविवार को बाबूबरही पंचायत भवन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने शिरकत की. कहा कि लोगों का कर्तव्य है कि हमारे घर पहुंच रहे अतिथियों का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार करें. महिलाएं अपनी भागीदारी के बदौलत सशक्तिकरण की मिसाल सभा में पेश करेंगे. बताया कि पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य सांसद, मंत्री शिरकत करेंगे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी दीपू, जिला अध्यक्ष विक्रमशिला देवी, पूर्व प्रमुख शीला मंडल, दीप्ति रावत, सूर्यदेव सिंह, विनोद चौधरी, अदली देवी आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
