Madhubani News : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अध्यक्ष व सचिव ने की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बालेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में लगातार बैठक का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 2, 2025 10:35 PM

झंझारपुर. झंझारपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 10 मई को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बालेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में लगातार बैठक का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी के निर्देश पर अध्यक्ष श्री शुक्ला के द्वारा झंझारपुर के डीएसपी पवन कुमार एवं अपने सहयोगी न्यायिक पदाधिकारी के साथ बैठक की गई. अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि इस अदालत की महत्ता के प्रति आम लोगों को जागरुक करना आवश्यक है. जब तक आमो आवाम इस अदालत की महत्ता को नहीं समझेंगे तब तक इस अदालत का वास्तविक उद्देश्यों सुलभ और आसान न्याय दिलाने की प्रक्रिया की पूर्ति नहीं हो सकती. लोक अदालत में मामलों का निष्पादन दोनों पक्षकारों की आपसी रजामंदी से ही की जाती है. इस अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जाना ही इसकी सफलता का मुख्य उद्देश्य है. डीएसपी पवन कुमार को निर्देश दिया गया कि लोक अदालत के प्रचार प्रसार करने की व्यवस्था किया जाए. इसमें माप-तौल, बिजली, वन विभाग बाल श्रम से संबंधित एवं सुलहनीय आपराधिक मामलों के निपटारे का प्रयास किया जाए. इस बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-तृतीय अनिल कुमार राम, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-चतुर्थ नयन कुमार एवं न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सह- प्रभारी सचिव मो. शारिक अहमद उपस्थित थे. दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव मो. शारिक अहमद के द्वारा बैठक की गई. इस बैठक में थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वे अपने स्तर से ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार कराने की व्यवस्था करें. साथ ही पक्षकारो को ससमय नोटिस उपलब्ध कराकर लोक अदालत को सूचित करें. ताकि इस अदालत में अधिकतम मामलों का निष्पादन संभव हो सके. इस बैठक में शामिल थानाध्यक्षों में ललमनियां के निखिल तिवारी, लौकहा के शंकर कुमार, लौकही के रौशन कुमार, अंधरामठ के अमित कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है