Madhubani News : सामूहिक उपनयन संस्कार के लिए की बैठक

ब्रह्मर्षि विकास सेवा संस्थान, मधुबनी की ओर से 29 मई को सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए रविवार को गंगासागर परिसर में बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 13, 2025 10:05 PM

मधुबनी. ब्रह्मर्षि विकास सेवा संस्थान, मधुबनी की ओर से 29 मई को सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए रविवार को गंगासागर परिसर में बैठक हुई. इस अवसर पर 101 बरुआ का उपनयन संस्कार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. संस्थान के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि अभी 31 बरुआ का निबंधन हो गया है. बरूआ की संख्या बढ़ाने के लिए पंचायत का भ्रमण किया जाएगा. जिसके लिए सदस्यों का चयन किया गया. 15 अप्रैल से संस्था के सदस्य जिले के पंचायतों में जाकर लोगों को सामूहिक उपनयन में अपने घर से बरुआ देने का आग्रह करेंगे. साथ ही परशुराम जयंती आगामी 30 अप्रैल को चंद्रा कंप्लेक्स रांटी में मनाने का निर्णय लिया. बैठक में संस्थापक रवींद्रनाथ पांडेय, सचिव अरुण कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रवींद्र नारायण राय, उपाध्यक्ष रत्नेश्वर दास, संरक्षक रामनरेश ठाकुर, श्याम नंदन तिवारी, नवनीत कुमार, मार्गदर्शक शुभचंद्र सिंह, पप्पू सिंह, उपेंद्र सिंह, अरुण झा, राजू मिश्रा, ललन ठाकुर, विजय ठाकुर गुड्डू, मनोज चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है