Madhubani News : प्रतिमा के निर्माण के लिए माटी मंगल अनुष्ठान आयोजित

बासंती दुर्गा पूजा के लिए नवानी गांव स्थित बासंती नवदुर्गा मंदिर पर माटी मंगल अनुष्ठान पारंपरिक विधि विधान से किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:25 PM

झंझारपुर. बासंती दुर्गा पूजा के लिए नवानी गांव स्थित बासंती नवदुर्गा मंदिर पर माटी मंगल अनुष्ठान पारंपरिक विधि विधान से किया गया. सर्वप्रथम दुर्गा स्थान के नजदीक गांव के मिट्टी लेने वाले स्थान पर श्रद्धालु पहुंचे. जहां पंडित ने मंत्रोच्चार कर प्रतिमा निर्माण के लिए मिट्टी का पूजन कर मिट्टी दुर्गा स्थान में रखा गया. बसंती दुर्गा मंदिर परिसर में भी विद्वान पंडितों तथा पुरोहितों द्वारा माटी मंगल अनुष्ठान पर पूजा अनुष्ठान किया. इसी मिट्टी से शिल्पकार देवी दुर्गा की प्रतिमा निर्माण करेंगे. मां दुर्गा के जयकारे के साथ पूजा कमेटी द्वारा आम सभा की गई. पूर्व प्रमुख अनूप कश्यप ने कहा कि यहां वर्षों से बासंती दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाता है. भव्य प्रतिमा व आकर्षक मेला देखने के लिए यहां दूर दूर से लोग आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है