Madhubani News : पिस्टल व चाकू दिखाकर ऑटो चालक से 13 हजार रुपये लूटे

तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने ऑटो चालक को पिस्टल व चाकू दिखाकर मारपीट करने व रुपये लूट लिये.

By GAJENDRA KUMAR | May 20, 2025 10:13 PM

बेनीपट्टी. शिवनगर पुल के नीचे बसैठ-पुपरी एसएच 52 मुख्य सड़क में मंगलवार की दोपहर तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने ऑटो चालक को पिस्टल व चाकू दिखाकर मारपीट करने व रुपये लूटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो चालक को पिस्टल एवं चाकू दिखाकर मारपीट की. 13 हजार रुपये लूट कर भाग गये. बेनीपट्टी थाना के बसैठ चानपुरा गांव के ऑटो चालक राकेश कामत ने बताया कि बेनीपट्टी में 5 लोग उनके ऑटो पर बसैठ जाने की बात कहकर सवारी के रूप में बैठे. बसैठ पहुंचने पर उन सभी ने कहा कि अब पुपरी छोड़ दो. फिर कुछ ही देर में चंदौना तक ही छोड़ देने की बात कही. उन सभी लोगों की बात मानकर ऑटो चालक ऑटो लेकर आगे बढ़े तो शिवनगर पुल के सटे पश्चिम पहुंचने पर तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर ऑटो को घेर लिया. दो अपराधियों ने उन्हें पिस्टल और दो ने चाकू दिखाकर पर्स में रखे 13 हजार 50 रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात लूटकर पुपरी की ओर भाग निकले. इस दौरान ऑटो में सवारी के रूप में बैठे कुल 5 में 3 लोग भी घटनास्थल के पास से ही फरार हो गया. मारपीट के क्रम में ही भागने वाले 3 में 1 व्यक्ति का सिर भी फूट गया था. 2 लोगों को ऑटो चालक ने घेर लिया. तब तक स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटना स्थल पर जुट गई. इस दौरान सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों द्वारा घेरकर रखे गये दोनों व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई. ऑटो चालक ने आशंका जताई है कि सवारी के रूप में ऑटो में बैठे पांच लोग और लूटपाट करने वाले छह अपराधी भी संभवतः एक ही गिरोह के थे. इधर पुलिस हिरासत में रहे दो लोगों में से एक ने घटना स्थल पर ही अपराधियों द्वारा लूटे गये 13 हजार रुपये ऑटो चालक को देने के लिये शिवनगर के एक स्थानीय ग्रामीण के पे-फोन पर भेज दिया. फिलहाल खबर भेजे जाने तक ऑटो चालक ने लिखित आवेदन थाना को नही दिया था. इस संबंध में बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. हिरासत में लिए गये ऑटो सवार दोनों लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जांचोपरांत ही इस घटना के संबंध वास्तविक जानकारी दी सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है