Madhubani News : भाकपा माले व एपवा ने निकाला न्याय मार्च

भाकपा माले एवं एपवा (महिला) के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हत्या, अपहरण, बलात्कार मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए पैदल मार्च निकाला.

By GAJENDRA KUMAR | April 15, 2025 10:09 PM

झंझारपुर. भाकपा माले एवं एपवा (महिला) के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हत्या, अपहरण, बलात्कार मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए पैदल मार्च निकाला. थाना चौक से पैदल मार्च निकल कर पोस्ट ऑफिस चौक, मदरसा चौक, लंगड़ा चौक चौक होते हुए विद्यापति टॉवर पर पहुंची. जहां मार्च सभा में तब्दील हो गई. पैदल मार्च में माले लखनौर सचिव योगनाथ मंडल, विजय दास, सुबधी देवी, रामा देवी, अनीता देवी, सुदामा देवी, प्रेम ठाकुर, सिया शरण यादव, सुनीता देवी, मंजू देवी, बीना देवी, धनवंती देवी, इंदु देवी, अनीता देवी, मुन्नी देवी, विपिन कुमार, बच्चे लाल पासवान, पीतांबर चौधरी, मोहन पासवान, महावीर चौधर, आनंद कुमार, उमाकांत पासवान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है