शीतलहर के आगोश में मधुबनी, विजिवलीटी 20 मीटर से भी कम

पिछले बीस दिनों से भी अधिक समय से चल रही पछिया हवा एवं कुहासा के कारण जिला शीत लहर के आगोश में है.

By DIGVIJAY SINGH | January 12, 2026 10:39 PM

अधिकतम तापमान रहा 20 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस मधुबनी . पिछले बीस दिनों से भी अधिक समय से चल रही पछिया हवा एवं कुहासा के कारण जिला शीत लहर के आगोश में है. ठंड के मौसम में लोगों के लिए अलाव ही एक सहारा है. हालांकि बीते दो-तीन दिनों से धूप निकलने के बाद भी कनकनी से राहत नहीं मिल रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग पूसा समस्तीपुर के अनुसार आगामी दो दिनों तक मौसम का यही हाल रहेगा. इसके बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना बतायी गयी है. काफी जद्दोजहद के बाद नगर निगम ने कुछ एक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई. लेकिन यह हकीकत कम कागजी लफ्फाजी से ज्यादा कुछ नहीं है. कहीं भी अलाव का मुकम्मल इंतजाम धरातल पर नहीं उतरा है. इसका सबसे अधिक प्रभाव दैनिक कामगारों पर दिखाई दे रहा है. हालांकि कुछ सामाजिक लोगों ने अलावा की व्यवस्था की गयी है. इससे लोगों को ठंड से निजात मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है