समस्तीपुर स्टेशन से शुरू हुआ लीची की लोडिंग

समस्तीपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के भगीरथ प्रयास एवं पहल पर लीची व्यापारियों को अभूतपूर्व सुविधा प्रदान की गई.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:20 PM

मधुबनी. समस्तीपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के भगीरथ प्रयास एवं पहल पर लीची व्यापारियों को अभूतपूर्व सुविधा प्रदान की गई. शनिवार को समस्तीपुर स्टेशन से पहली बार लीची लोडिंग के लिए एसएलआर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इससे रेलवे को 7 लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति होगी. यह जानकारी देते हुए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सूचि सिंह ने कहा है कि समस्तीपुर जिले के आस पास के क्षेत्र को लीची का साम्राज्य क्षेत्र भी कहा जाता है. यहां शाही लीची की पैदावार होती है. यहां के लीची का स्वाद पूरे देश में उपजाई जा रही लीची से बहुत अच्छी है. हर साल गर्मी के मौसम में इस क्षेत्र में लीची की कटाई और परिवहन की गतिविधियों से हलचल मची रहती है. ट्रेनों में लीची की लोडिंग यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. ताकि यह फल देशभर के बाजारों तक तेजी और बेहतरीन स्थिति में पहुंचे. श्रीमती सिंह ने कहा कि विपणन की सुविधा के अभाव के कारण एक ओर जहां व्यापारियों को उचित मूल्य नहीं मिलता था, वहीं देश के उपभोक्ता इन लीचियों के मीठे स्वाद से वंचित रह जाते थे. लेकिन मंडल के वाणिज्य विभाग ने इस कमी को दूर किया है. इसके बाद पहली बार समस्तीपुर स्टेशन से गाड़ी संख्या 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस में 3.9 टन का एसएलआर उपलब्ध कराया गया है. इस एसएलआर में 3.9 टन लीची लोडिंग की सुविधा मिल जाने से यहां के लीची उत्पादक पर अपनी लीची कम लागत और द्रुत गति से मुंबई की ओर भेज सकेंगे. वहीं मंडल को सात लाख रुपए रेल राजस्व की वृद्धि होगी. इस अवसर पर एसीएम राज किशोर ने लीची व्यापारी को माला पहनाकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version