Madhubani News : विधायक ने पंचायत का भ्रमण कर लोगों की सुनी समस्याएं

बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र की सात पंचायत खजौली सहित लदनियां प्रखंड व बाबूबरही में विकास कार्य से जनता खुश है.

By GAJENDRA KUMAR | June 20, 2025 10:49 PM

खजौली. बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र की सात पंचायत खजौली सहित लदनियां प्रखंड व बाबूबरही में विकास कार्य से जनता खुश है. बाबूबरही विधायक मीना कामत ने कहा कि साढ़े चार साल पूरा होने तक विधान सभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, विद्यालय भवन, पुल, पुलिया सहित अन्य विकास कार्य कर क्षेत्र के चहूमुखी विकास किया गया. खजौली स्थित विधायक प्रतिनिधि राम कुमार सिंह के आवास पर प्रेसवार्ता में विधायक मीणा कामत ने यह जानकारी दी. खजौली प्रखंड के कन्हौली, सुक्की, हरीशवारा, इनरवा पंचायत का भ्रमण कर आम जनताओं से रुबरु होकर समस्याओं से अवगत होकर निदान करने की भरोसा दिलाया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबका साथ सबका विकास की मुहिम चलायी जा रही है. बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र में बाढ़, सुखाड़ से निपटने के लिए नहर, केनाल एवं तटबंध का निर्माण कराया गया है. मौके पर प्रो.राम प्रसार सिंह, कारी ठाकुर, हरि ओम सिंह, राजेश्वर सिंह, केशव सिंह, छोटे लाल साह, राम कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, मुखिया अर्जुन सिंह, नवीन कुमार चौधरी, अमरेश जयसवाल, रविंद्र प्रसाद सिंह, कृष्ण चौधरी, कुलदीप सिंह, राम प्रवेश सिंह, गोलू मंडल, धर्म कुमार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है