Madhubani News : बारिश से श्रम संसाधन कार्यालय की बिगाड़ी सूरत

बीते साल पानी को तरसाते रहे बदरा चैत महीने में जिले को पानी-पानी कर गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 9, 2025 10:53 PM

मधुबनी.

बीते साल पानी को तरसाते रहे बदरा चैत महीने में जिले को पानी-पानी कर गया. बुधवार की सुबह हुई झूम कर बारिश ने डीआरडीए परिसर स्थिति श्रम संसाधन कार्यालय की सूरत बिगाड़ दी. आलम ये है कि कार्यालय सहित पूरा परिसर जलमग्न हो गया है. जल जमाव की वजह से कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बदरा के झूम कर बरसने से गर्मी से तपती धरती की प्यास तो बुझ गयी. ठंडी हवा के झोंकों से मौसम भी खुशगवार बन गया. हालांकि यह बारिश कार्यालय कर्मचारी के लिए आफत बन कर आयी. जिला मुख्यालय की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गयीं तो कई सड़कें झील में तब्दील हो गयी. कई मोहल्ला में सड़क पर पसरा पानी लोगों के घरों में पहुंच गया. डीआरडीए परिसर स्थिति श्रम संसाधन कार्यालय से लेकर कई सरकारी कार्यालयों के परिसर भी पानी में डूब गए. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन भर बादल के छाये रहने से लोग घरों में ही सिमट कर रह गए. बीते मंगलवार की रात से ही आसमान में बादल छाये रहे. बुधवार की सुबह होते ही जोरदार बारिश शुरू हो गयी. कभी तेज तो कभी रूक-रूक कर बारिश होती रही. जोरदार बारिश का नजारा खेत से लेकर शहर की सड़कों पर साफ-साफ दिखने लगा. हमेशा जाम रहने वाली सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा रहा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है