Madhubani News : नवाह संकीर्तन महायज्ञ के लिए निकाली कलश यात्रा

नगर पंचायत के लोहिया चौक के समीप महावीर जी मंदिर पर मंगलवार से ग्रामीणों ने नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन कर रहे हैं.

By GAJENDRA KUMAR | May 14, 2025 10:33 PM

फुलपरास. नगर पंचायत के लोहिया चौक के समीप महावीर जी मंदिर पर मंगलवार से ग्रामीणों ने नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन कर रहे हैं. जिसे लेकर 151 कन्याओं ने शोभायात्रा निकाली. मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार साह ने किया. नवाह कमिटी के सदस्यों व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ जय श्री राम का नारे लगाते हुए काली मंदिर में पूजा करते हुए ब्रह्मबाबा स्थान पहुंचे. महादेव मंदिर परिसर के कुंआ से पवित्र जल भरकर सभी कलशधारी कन्याओं ने नगर पंचायत के दुबे टोल होते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के समीप राम-जानकी मंदिर, थाना चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर, हटिया बांध पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए महावीर जी मंदिर परिसर पहुंचे. जहां विधिवत कलश स्थापना व पूजन कर इस नौ दिवसीय अखंड नवाह संकीर्तन महायज्ञ का शुरुआत किया गया. मौके पर बद्री नारायण साह, घुरण विश्वास, वार्ड पार्षद बबन साह, प्रदीप कुमार यादव, बलराम झा, मुन्ना साह, विनोद साह, सुदम्बर कामत, रंजीत कुमार पांडे, रवींद्र कुमार साह, कमलेश साह, केशव झा, शिव शंकर ठाकुर, जीवछ साह सहित समस्त नवाह महायज्ञ कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है