Madhubani News : जेपीएल फाइनल में झंझारपुर सदर की एंट्री, दूसरे सेमीफाइनल में टाउन को एक विकेट से हराया
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में झंझारपुर सदर की टीम ने झंझारपुर टाउन को एक विकेट से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
Madhubani News : लखनौर/झंझारपुर. झंझारपुर प्रीमियर लीग (जेपीएल) के अंतर्गत खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में झंझारपुर सदर की टीम ने झंझारपुर टाउन को एक विकेट से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मुकाबला अंत तक रोमांच से भरा रहा. जिसमें सदर की टीम ने पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए झंझारपुर टाउन की टीम 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी. टीम की ओर से आदित्य सिंह ने 41 रन की अहम पारी खेली, जबकि केशव ने 21 रन जोड़े. झंझारपुर सदर की ओर से गेंदबाजी में नंदन सिंह और ज्ञानेश मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी झंझारपुर सदर की टीम ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की. अंतिम ओवरों में रोमांच चरम पर रहा, लेकिन सदर ने संयम बनाए रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से नंदन सिंह ने 28 रन, चंदन सिंह ने 25 रन और श्याम ने 23 रन की उपयोगी पारी खेली. वहीं झंझारपुर टाउन की गेंदबाजी में केशव ने चार विकेट झटके. जबकि आशीष और दिनेश को दो-दो सफलता मिली. लेकिन टीम जीत से एक कदम दूर रह गई. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए नंदन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अब जेपीएल का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को झंझारपुर सदर और मधुबनी सदर की टीमों के बीच खेला जाएगा. जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
