Madhubani: आम सभा में लक्ष्मीबाई जीविका ने दिया आय व्यय का ब्यौरा
महिनाथपुर स्थित लक्ष्मीबाई जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन सोमवार को किया गया.
झंझारपुर. महिनाथपुर स्थित लक्ष्मीबाई जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन सोमवार को किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित कुमार सिंह, मेंटर विश्वजीत कुमार सुमन, निदेशक मंडल की सदस्य सुनीता देवी, सीता देवी, शांति देवी एवं मंडल के सभी सदस्य ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. आम सभा में पिछले वित्तीय वर्ष का आय व्यय और लाभ के बारे में सभी दीदियो को जानकारी और वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्य योजना की जानकारी दी गई. जीविका कर्मी क्षेत्रीय समन्वयक प्रभात कुमार, सामुदायिक समन्वयक नीलू कुमारी, सीएलएफ के सभी कर्मी, एमबीके राघव कुमार, कोमल कुमार झा, छाया कुमारी, भवन कुमार, राम कुमार श्रवण कुमार, गंगाराम यादव, सीमा कुमारी, मोनिका कुमारी सहित कर्द जीविका दीदियों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
