Madhubani News : पीएम के दौरे के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक

प्रखंड क्षेत्र के बजराहा निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. संजीव कुमार झा के आवास पर प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 13, 2025 10:27 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के बजराहा निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. संजीव कुमार झा के आवास पर प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने की. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 24 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत स्तर पर बैठक की जा रही है. प्रत्येक पंचायत मे जनसंपर्क शुरू किया गया है. लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की जा रही है. पीएम के आगमन को लेकर गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जदयू नेञी सीमा मंडल ने कहा कि हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी में कार्यक्रम प्रस्तावित है. आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का लक्ष्य यही से शुरू हो. अवसर पर राजेंद्र प्रसाद कुशवाह, मो इफ्तेखार जिलानी, मो अशफाक, सुरेंद्र यादव, राम चंद्र यादव, अरूण गिरी, ऋषभ भारती, अखिलेश तिवारी, रंजीत कुमार सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, हेमचंद्र झा, पंकज यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है