Madhubani News : इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 फरवरी से, प्रवेश पत्र जारी
इंटरमीडिएट परीक्षा की वार्षिक परीक्षा 2 से 13 फरवरी तक जिले के 75 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.
Madhubani News :
मधुबनी. इंटरमीडिएट परीक्षा की वार्षिक परीक्षा 2 से 13 फरवरी तक जिले के 75 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 53217 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https://intermediate.biharboardonline.com पर एक फरवरी तक उपलब्ध रहेगा. परीक्षा समिति ने संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर लगाकर विद्यार्थियों को समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ इसका विवरण पंजी को भी तैयार रखना है. परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र अपने संस्थान से प्राप्त करना होगा और उसमें अंकित परीक्षा केंद्र पर समय से उपस्थित होना होगा. परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन भरे गये सूचीकरण, परीक्षा आवेदन के आधार पर डमी प्रवेश पत्र जारी किया गया था. प्रवेशपत्र में त्रुटियों का ऑनलाइन सुधार करने के लिए अवसर भी दिया गया, इसके बाद प्रवेश पत्र जारी किया गया है. प्रवेश पत्र में अब कोई सुधार और अंकित विषयों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. ऐसा करने वाले प्रधान या केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई होगी. संबंधित परीक्षार्थी का परिणाम नहीं प्रकाशित किया जायेगा.53217 परीक्षार्थी होंगें शामिल
परीक्षा में 53217 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस वर्ष जिले में साइंस संकाय में 15779 अभ्यर्थी, आर्ट्स संकाय में 33574 अभ्यर्थी, कॉमर्स संकाय में 3864 अभ्यर्थी, जबकि वोकेशनल कोर्स में मात्र एक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के बाद जिले के विद्यार्थियों में पढ़ाई का दबाव बढ़ गया है. इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 02 फरवरी से ही शुरू होने वाली है. जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा वीक्षकों की सूची बनायी जा रही है.
सेंटअप परीक्षा में फेल व अनुपस्थित परीक्षार्थियों का प्रवेश नहीं होगा जारी
इंटर की वार्षिक परीक्षा में वही छात्र बैठ सकेंगे, जिन्होंने अपने संस्थान की सेंटअप परीक्षा में शामिल हुए और व समय पर ही उपस्थित होना होगा. पास हुए हैं. जो विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में फेल या अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिया जायेगा. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुति लेखक की सुविधा का भी प्रावधान है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 या इ-मेल bsebinterhelpdesk@gmail. com पर संपर्क किया जा सकता है.गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा – 2026 को लेकर जिले में कुल 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से लड़कियों के लिए अनुमंडल स्तर पर 48 व लड़कों के लिए जिला मुख्यालय में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने ने कहा कि इंटर परीक्षा को लेकर बोर्ड के गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी की जा रही है. स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए भी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
