इंटर की मासिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ

प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी मुरलियाचक, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी दक्षिण सहित सभी 28 प्लस टू उच्च विद्यालयों में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में इंटर की मासिक परीक्षा प्रारंभ हो गई.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:29 PM

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी मुरलियाचक, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी दक्षिण सहित सभी 28 प्लस टू उच्च विद्यालयों में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में इंटर की मासिक परीक्षा प्रारंभ हो गई. परीक्षा में सभी छातों का शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है. बीईओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने बताया कि परीक्षा की सारी जवाबदेही प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यालय प्रधान को दी गई है. प्रखंड क्षेत्र में 5280 से अधिक छात्र व छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा 3 जून तक आयोजित होगी. परीक्षा के लिए बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है. प्लस टू उच्च विद्यालय परसौनी उत्तरी के विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा एवं उच्च विद्यालय परसौनी मुरलियाचक के विद्यालय प्रधान मो सलीम ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है. इसको लेकर कई कदम उठाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version