Madhubani News : पुलिस महानिरीक्षक ने किया एसपी कार्यालय का निरीक्षण
पुलिस महानिरीक्षक सह जिले के नोडल पदाधिकारी रंजीत मिश्रा ने बुधवार के एसपी कार्यालय का निरीक्षण के लिए पहुंचे.
By GAJENDRA KUMAR |
March 12, 2025 10:18 PM
मधुबनी. पुलिस महानिरीक्षक सह जिले के नोडल पदाधिकारी रंजीत मिश्रा ने बुधवार के एसपी कार्यालय का निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्हें समाहरणालय परिसर में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
...
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसपी व जिले के सभी डीएसपी के साथ बैठक किया. इसमें लंबित मामलों की प्रगति, कानून-व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण रणनीति और पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया. साथ ही होली व ईद पर्व को लेकर जिले में शांति व्यवस्था के लिए उठाए जा रहे विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया. निर्देश दिया कि जनता से जुड़े मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाए. महानिरीक्षक ने जिले में संचालित विभिन्न अभियानों की जानकारी भी ली और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी. साथ ही जिले में पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी के कमी के बारे में जानकारी लिया . जिससे पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया जा सके. इस दौरान बैठक में डीआईजी स्वपना गौतम मिश्राम, एसपी योगेन्द्र कुमार, एसडीपीओ मुख्यालय रश्मि, एसडीपीओ सदर वन राजीव कुमार , यातायात डीएसपी सुजीत कुमार सहित सभी डीएसपी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है