Madhubani News : महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदी ने साझा किया अनुभव
महिला ग्राम संगठनो में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के गुलाब जीविका, शक्तिशाली जीविका, मुस्लिम जीविका महिला ग्राम संगठन एवं शिवानी जीविका, गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन , सूर्यमुखी जीविका, खुशी जीविका, सूरज जीविका महिला ग्राम संगठनो में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमर ज्योति मिश्र, सामुदायिक समन्वयक, संजीत कुमार, मनोज कुमार, रोमी कुमारी,राजीव रंजन एवं ग्राम संगठनों से जुड़ी जीविका दीदी, सभी कम्युनिटी मोबाइलाइजर, बुक कीपर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के लिए अपना सुझाव दिया. महिलाओं ने कहा कि किराना दुकान, सब्जी व्यापार, सिलाई कटाई ,पशुपालन, ब्यूटी पार्लर अगरबत्ती निर्माण जैसे छोटे व्यवसाय शुरू किए हैं. इसे आमदनी बढी है. समाज मे प्रतिष्ठा भी बढी है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
